छत्तीसगढ़ में आया तूफान मौसम विभाग हाई अलर्ट

 छत्तीसगढ़ में आया तूफान




दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद 


तूफान से लोग हुए परेशान,प्रकृति ने बरसाया अपना कहर

मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट।


1.बिजली बंद 


2. यातायात प्रभावित


3. घर में पानी ही पानी




मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में भयानक तूफान आया है बताया जा रहा है ऐसा तूफान काफी समय बाद आया है


तेज आंधी ओर बिजली गर्जन, गर्मी में मानसून का अहसास दिलाया लोग हुए नाखुश


इस तूफान ने आंधी ने बहुत तबाही मचाई है, इस आंधी ने कई पेड़ पौधों को उखाड़ दिया तोड़ दिया, कइयों के घर के छत अपने साथ उदा ले गया ओर जैसे तूफान ने बर्बादी मचाई वैसे ही बारिश ने भी अपना कहर बरसाया लोगो के घरों में पानी भरा हुआ है


सड़को में तूफान के कहर से पेड़ पौधे टूट गए, बिजली के खंभे टूट गए जिससे पुरे जिले में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गया है, इस भीषण आपदा से यातायात भी प्रभावित हुआ है ।लोगो को बिजली बैंड होने काफी परेशानी का समाना करना पद रहा है 


भीषण गर्मी में बारिश के बूंदों ने किया लोगो को गर्मी से राहत।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने