भारत सरकार द्वारा एक बड़ी खबर प्राप्त हुई है की पाकिस्तान से आने वाले हर एक आतंकवादी हमले को एक युद्ध के रूप मे लेगा । अब अगर पाकिस्तान ने भारत पर एयर स्ट्राइक या ड्रोन अथवा मिसाइल से हमला करने की कोशिश की तो यह अब बक्शा नही जायेगा ।
बता दें की आज ही 10 मई को पाकिस्तान के द्वारा दिल्ली मे मिसाइल इत्यादि के द्वारा हमला किया जिसमे कई घरों मे गढ़ों के निशान ओर कुछ घर नबाह भी हो गये । निशान ओर कुछ घर नबाह भी हो गये ओर यही नहीं उन्होंने दिल्ली के एयरपोर्ट पर भी हमला करके अपनी आतंकवादिता की एक और पुष्टि दुनिया को दे दी ।
आपको बता दे बड़ी खबर आ रही है की पाकिस्तान अपनी डिफेन्स सिस्टम को बड़ा और भारत के हर एक वार का जावाबी हमला करने की न्यूज अपने राज्य और ल अपने सेना को झूठी खबर बता रही है और यही झूठी खबर सून कर पाकिस्तान के जवान और लोग विस्वास कर अपने देश का सपोर्ट कर रहे।
पाकिस्तान भारत पर हमले को ले कर झूठी खबर फैला रहा है, पुराने वीडियो और तस्वीरें को सोशल मीडिया में फैला कर दहासत फैलाने की नापाक कोशिश कर रहा है। वही वीडियो गेम के क्लिप्स को भी लोगो के बीच फैला कर लोगो को गुमराह किया जा रहा है। पाकिस्तान लोगो में दहसत फैलाने के लिए सोशल मीडिया में हैकिंग और साइबर अटैक जैसे नए हथकंडे अपना रहे हैं।