कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम live update 2025

 कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

आज 7 मई को बोर्ड कक्षा 12वी और 10वी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे इस वर्ष अन्य वर्षों से बेहतर परिणाम देखने को प्राप्त हुआ है । इस वर्ष 2025 में कक्षा 12वी एवं 10वी में प्रतिशत बच्चे पास हुए।


सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं में 83.72% लड़कियां पास हुईं, जबकि 76.91% लड़के पास हुए. कक्षा 10 के लिए, 79.35% लड़कियां परीक्षा में सफल हुईं, जबकि 71.12% लड़के पास हुए।


10 वी में कुल 2,45,913 छात्र उत्तीर्ण हुए,

12 वी में कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है।


 बता दे की रिजल्ट घोषित करने की दिनांक सम्बन्धी वार्ता कुछ दिनों से चर्चा मे थी और बच्चे बेसब्र थे। अतः 7 मई दोपहर 3:00 pm को फाइनल दिनांक रखा गया। जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल समिति के ऑफीशियल वेबसाइट http://cgbse.nic.in मे प्रकशित किया। 

 

खुशी की बात यह है की इस वर्ष कोई भी उत्तर पुस्तिका के जांचकर्ता बेईमानी अथवा किसी विद्यार्थी के अंक बढ़ाये जाने के विषय मे नाम नहीं आया है सभी शिक्षक ईमानदारी से पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ उत्तर पुस्तिका जांचे है। 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वी और 10वी की सत्र 2024-25 मे 10वी की परीक्षा 3 मार्च से और 12वी की 1 मार्च से शुरु हुई। 10वी की परीक्षा 22 मार्च तथा 12वी की परीक्षा 28 मार्च को पूर्ण हुई ओर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य 26 को हि शुरु कर दिया गया । 


इस वर्ष 36 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये ताकी रिजल्ट जल्द जल्द रिजल्ट घोषित हो और आने वाले द्वितीय मुख्य परीक्षा में बच्चे अपने मन अनुसार इच्छित विषय में परीक्षा दिला कर अपने अंक को बढ़ा सके।


यदि आप भी अपने छोटे भाई बहनों के रिजल्ट को देखना चाहते है तो आप http://cgbse.nic.in जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफीशियल सर्व सुरक्षित वेबसाइट में जा कर देख सकेत है । 



Click Here....http://cgbse.nic.in


  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने